सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi motivational poem

Hindi motivational poem

                
जगमगाती इस दुनिया में अंधेरों का भी पहरा है
हर जीत का फैसला 
तेरे चलते ही टेहरा है 
हम वहीं है 
जो  खुद को जिंदगी में निखारते है
जहा बारी आई बढ़ने कि 
वहा खुद को नकारते है।
इन्वेंशन क्रिएशन इंसानों का ही खेल है
खुली इस दुनिया में बहिष्कारो का ही रेल है
आफत हम है, बर्बादी हम है
जीत हम है , कामयाबी हम है
हर लोगो के अंदर एक छुपी पैशन है
जिसने पहचान लिया उसी का सासन है
हम ने ही किया अपने सोच को खड़ा 
जिसने माना है झूठी बातों का बड़ा 
हम वहीं है जो कहते है 
गुलाब में कांटे है या कांटो में भी गुलाब है।

                
मुस्किलो से ना घबरा 
वक़्त कभी ना टेहरा 
आंधी या तूफान 
अपनी जीत के दिए को तू जला
चोट सबको आती है 
सीखने का सिलसिला बतलाती है
इरादे अगर होंगे नेक
तो जीत सबकी आती हैं।
खुद को माना है कमजोर 
क्यों कि नहीं दिया अपने बातों पे जोर
दूसरों को देख खुद को लालच दिया है
अपने सपनों को बांध कर मुसीबतों को देखा है रोज

                     
अब तो बात मेरी मान
उठा के सर दिखा सान
हम भी कुछ कर के दिखलाएंगे
हर रुकावट के तालों को तोर के दिखलाएंगे
अपने नाम को झंडे पे लहराएंगे
तुमको ये सारा सपना सच कर के दिखाएंगे।

ये पोएम मैंने खुद से लिखी है जो कहीं न कहीं मेरी लाइफ को भी दर्शाती है।मै ऐसे मोटिवेशनल ब्लॉग्स लिखता हूं । मेरा यूट्यूब चैनल भी है AMAN SMART SUPPORT.
 जहा मै मोटिवेशनल वीडियो बनाता हूं आप जरूर देखे।
Thank you guyss

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सफलता

सफलता हमारा परिचय दुनिया को कराती है पर असफलता हमारा परिचय दुनिया से कराती है सफलता का मतलब है कि आप क्या  सोच रहे हैं खुद  के बारे में । ये बस यहि नही  जो मैं आपको बताने जा रह...